गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों पर हमलों के बीच 50 हजार लोगों का पलायन
सोशल मीडिया पर गैर गुजरातियों, खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के खिलाफ नफरत भरे संदेश फैलाए जाने के बाद ये हमले हुए. ऐसे में इलाके में रह रहे गैर गुजरातियों को मॉब लिचिंग का डर है.
गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 महीने की बच्ची से कथित तौर पर रेप के बाद वहां गैर गुजरातियों के खिलाफ हिंसा का माहौल बन गया है. घटना के बाद से वहां बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. अब बाहरी लोगों में डर इतना बैठ गया है कि वो गुजरात छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार हमलों के बाद यूपी-बिहार के 50 हजार लोग गुजरात छोड़ चुके हैं. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद राजनीतिक वार शुरू हो चुका है. रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. निरुपम ने कहा, "बनारस के लोगों ने देखा भी नहीं कि मोदी गुजरात के हैं या महाराष्ट्र के. बनारस के लोगों ने उन्हें गले लगाया और पीएम बना दिया.''
एक रिपोर्ट के अनुसार हमलों के बाद यूपी-बिहार के 50 हजार लोग गुजरात छोड़ चुके हैं. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद राजनीतिक वार शुरू हो चुका है. रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. निरुपम ने कहा, "बनारस के लोगों ने देखा भी नहीं कि मोदी गुजरात के हैं या महाराष्ट्र के. बनारस के लोगों ने उन्हें गले लगाया और पीएम बना दिया.''