गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों पर हमलेः कांग्रेस का PM पर तंज- याद रखें! बनारस भी जाना है
निरुपम ने कहा, "बनारस के लोगों ने देखा भी नहीं कि मोदी गुजरात के हैं या महाराष्ट्र के. बनारस के लोगों ने उन्हें गले लगाया और पीएम बना दिया.''
गुजरात के कई हिस्सों में उत्तर भारतीयों पर लगातार हो रहे हमलों सेराजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. पीएम मोदी के गृह राज्य में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के लोगों पर हमले को लेकर कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने कहा कि पीएम को यह नहीं भूलना चाहिए कि कल को उन्हें वोट मांगने के लिए वाराणसी ही जाना है. बता दें कि पीएम वाराणसी सीट से सांसद हैं.
संजय निरूपम ने कहा, "पीएम के गृह राज्य (गुजरात) में अगर यूपी, बिहार और एमपी के लोगों को मार-मार के भगाया जाएगा तो एक दिन पीएम को भी वाराणसी जाना है, ये याद रखना. वाराणसी के लोगों ने उन्हें गले लगाया और पीएम बनाया था."
गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों पर बढ़े हमले, डीजीपी बोले- त्योहारों के कारण जा रहे घर
संजय निरूपम ने कहा, "पीएम के गृह राज्य (गुजरात) में अगर यूपी, बिहार और एमपी के लोगों को मार-मार के भगाया जाएगा तो एक दिन पीएम को भी वाराणसी जाना है, ये याद रखना. वाराणसी के लोगों ने उन्हें गले लगाया और पीएम बनाया था."
गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों पर बढ़े हमले, डीजीपी बोले- त्योहारों के कारण जा रहे घर